Thursday, August 12, 2021

लॉर्ड्स में रेकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-राहुल की जोड़ी ने 69 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा August 12, 2021 at 05:52AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड (IND v ENG 2nd Test)के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक से चूक गए। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में जारी इस टेस्ट मैच में रोहित ने घर से बाहर अपना सर्वोच्च निजी स्कोर बनाया। रोहित ने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने रोहित को पारी के 44वें ओवर में बोल्ड किया। टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने अब तक 7 शतक जो लगाए हैं वह सभी घरेलू सरजमीं पर हैं। रोहित ने शुरुआती घंटे में रक्षात्मक रुख अख्तियार किया। उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। वर्षा से बाधित इस टेस्ट मैच में एक छोर पर राहुल अपने साथी ओपनर रोहित का जमकर साथ दे रहे थे। 1952 में वीनू मांकड़ और पंकज रॉय ने की थी शतकीय साझेदारी भारत की लॉर्ड्स के मैदान पर साल 1952 के बाद यह पहली ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले भारत की ओर से वीनू मांकड़ और पंकज रॉय की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन की साझेदारी की थी। इसके अलावा टेस्ट में एशिया के बाहर यह पांचवां मौका है जब ओपनर्स ने 20 प्लस अधिक ओवर खेले हैं। रोहित और राहुल की जोड़ी टेस्ट में इस ऐतिहासिक मैदान पर बतौर ओपनर 100 प्लस स्कोर करने वाली भारत की तीसरी सलामी जोड़ी बन गई है। रोहित और राहुल ने 126 रन जोड़े रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टर कुक की ओपनिंग जोड़ी ने इस मैदान पर साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रन की साझेदारी की थी जो किसी ओपनर्स की ओर से बेस्ट साझेदारी थी। इस मामले में दूसरी जोड़ी बनी हिटमैन और राहुल की जोड़ी इंग्लैंड में टेस्ट में अगस्त 2016 के बाद ओपनिंग में 100 प्लस स्कोर करने वाली दूसरी जोड़ी है। इससे पहले साल 2020 में ओल्ड ट्रेफर्ड में डोम सिब्ले और रोरी बर्न्स की जोड़ी ने आखिरी बार ओपनिंग में शतकीय साझेदारी की थी।

No comments:

Post a Comment