Thursday, August 12, 2021

लॉर्ड्स में केएल राहुल का धांसू शतक, वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री के क्लब में हुए शामिल August 12, 2021 at 07:59AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल () ने इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के खिलाफ क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार शतक लगाया। राहुल ने चौके के साथ अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन राहुल और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। रोहित और चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला। राहुल ने 212 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर बन गए हैं। इससे पहले वीनू मांकड़ ने साल 1952 में 184 रन की पारी खेली थी। मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने साल 1990 में इस मैदान पर 100 रन की पारी खेल चुके हैं। एशिया के बाहर सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर बतौर ओपनर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में केएल राहुल पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल और सहवाग ने एक समान 4 शतक लगाए हैं वहीं इस लिस्ट में पूर्व कप्तान सुनील गावसकर पहले नंबर पर हैं। गावसकर ने 15 शतक लगाए हैं वहीं मांकड़ और रवि शास्त्री ने एक समान 3 शतक लगाए हैं। सेना देशों के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर्स में राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल ने 3 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में 8 शतकों के साथ टॉप पर सुनील गावसकर हैं जबकि दूसरे नंबर पर वीनू मांकड़ हैं। मांकड़ ने 3 शतक लगाए हैं।

No comments:

Post a Comment