Thursday, August 12, 2021

पारंपरिक लुक में नजर आईं मीराबाई चानू, मणिपुरी पोशाक ने जीता फैंस का दिल August 12, 2021 at 01:48AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने इंटरनेट पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। पारंपरिक मणिपुरी पोशाक में मीरा काफी खूबसूरत लग रही है। फोटो के साथ उन्होंने खास संदेश भी लिखा है। मीरा ने कैप्शन में लिखा, 'अपने पारंपरिक पहनावे में हमेशा खुश रहती हूं।' मितेई पारंपरिक परिधान में वह रंगीन स्कर्ट और सुंदर एम्ब्रायडरी का दुपट्टा पहनी हुईं हैं। साथ में दिलकश नेकलेस उनके पूरे लुक को सादगी के साथ स्टाइलिश भी बना रहा है। चाय की दुकान चलाती हैं चानू की मां मीराबाई की मां सैखोम ओंगबी टोम्‍बो देवी गांव में चाय की दुकान चलाती हैं। उन्‍होंने बताया कि एथम मोइरंगपुरेल इलाके से आने वाले ट्रक उनके गांव से जब गुजरते थे तो ड्राइवर उनकी दुकान पर चाय पीने रुकते थे। इस दौरान वह मीराबाई को फ्री में इम्‍फाल तक ले जाया करते थे। पदक जीतने के बाद चानू ने इन ट्रक ड्राइवरों का पता लगाया और उन्‍हें गिफ्ट्स दिए। ट्रक ड्राइवर्स को दिए थे गिफ्टरजत पदक जीतने के बाद मणिपुर की इस 26 वर्षीय वेटलिफ्टर का दिल्‍ली से मणिपुर तक जोरदार स्‍वागत हुआ। सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद चानू उन लोगों को नहीं भूली, जिन्‍होंने ट्रेनिंग के दौरान उनकी मदद की थी। बीते दिन उन्होंने उन ट्रक ड्राइवरों को गिफ्ट दिए, जो उन्‍हें उनके गांव से ट्रेनिंग सेंटर पहुंचाते थे और बदले में पैसे नहीं लेते थे, इससे मीराबाई का काफी पैसा बचता था। पदक जीतने के बाद उन्‍होंने ऐसे ट्रक ड्राइवरों का पता लगाया और अपने घर पर बुलाकर उनका स्‍वागत किया।

No comments:

Post a Comment