Tuesday, August 10, 2021

धोनी IPL के दूसरे फेज की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे, एयरपोर्ट पर जमा हुई भीड़ August 10, 2021 at 04:05AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। वह वाइफ साक्षी और बेटी जीवा के साथ यहां पहुंचे। उनके एयरपोर्ट से बाहर निकलने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थाली यानी धोनी का वेलकम करने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे थे। एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालंकि, धोनी कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे कार में जाकर बैठे और होटल के लिए रवाना हो गए। मौजूदा सत्र की बात करें तो CSK 7 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (12 पॉइंट्स) के बाद 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम में होम सिटी चेन्नई में प्रशिक्षण कैंप लगाया जा रहा है। एमएस यहां टीम के साथ कैंप से जुड़ेंगे। उम्मीद है कि 13 अगस्त को उनकी टीम के अधिकतर खिलाड़ी यूएई पहुंच जाएंगे। बता दें कि कोविड-19 मामलों की वजह से भारत में आयोजित आईपीएल-2021 को अचानक रोक दिया गया था। हाल ही में दूसरे फेज का शेड्यूल सामने आया है। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सिंतबर से आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले कराए जाएंगे। ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ अक्टूबर को होगा। ग्रुप चरण के बाद पहला क्वॉलिफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वॉलिफायर-2 क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment