Tuesday, August 10, 2021

मेसी और नेमार की सुपरहिट जोड़ी फिर दिखेगी साथ? सामने आई बड़ी खबर August 10, 2021 at 12:54AM

पेरिसफुटबॉल फैंस के लिए एक बड़ी खबर आर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी और उनके पुराने बार्सिलोना क्लब के साथी ब्राजीलियन नेमार की सुपरहिट जोड़ी मैदान पर एक बार फिर साथ दिखाई दे सकती है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो लियोनेल मेसी ने फ्रेंच सॉकर क्लब में स्थानांतरण पर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ एक समझौता किया है। हालांकि, डील की डिटेल्स सामने नहीं आई है। स्पोर्ट्स पेपर एल इक्विप ने अपनी वेबसाइट पर कहा- वह आने वाले घंटों में पेरिस पहुंचने वाले हैं। अर्जेंटीना और बार्सिलोना दोनों के लिए 34 वर्षीय रेकॉर्ड गोल करने वाले मेसी अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। छह बार के बैलोन डी'ओर विजेता ने रविवार को रोते हुए अपनी लड़कपन टीम को विदाई दी। क्लब ने कहा कि वह अब उन्हें रखने का जोखिम नहीं उठा सकता। क्लब ने इस डील के नहीं होने पर पर ला लीगा के नियमों को दोषी ठहराया। पीएसजी फ्रंटलाइन पहले से ही जबरदस्त है, जिसमें मेसी के पूर्व बार्सिलोना टीम के साथी नेमार और फ्रांस के युवा स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे दो सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर के रूप में टीम का हिस्सा हैं। 17 वर्षों में 682 के साथ बार्सिलोना के सर्वकालिक रेकॉर्ड गोल करने वाले मेसी के आने से क्लब की पहली चैंपियंस लीग जीतने की महत्वाकांक्षा को बढ़ावा मिलेगा। मेसी का आगमन, जिनके इंस्टाग्राम पर 245 मिलियन फॉलोअर्स हैं और बार्सिलोना के अब तक के सबसे सजाए गए खिलाड़ी हैं। टीवी अधिकारों के संकट में फंसे फ्रांस के लीग-1 के लिए भी बड़ी खबर है।

No comments:

Post a Comment