Tuesday, August 10, 2021

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से अलग होंगे रवि शास्त्री, सपोर्ट स्टाफ में होगा बड़ा बदलाव August 10, 2021 at 06:01PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Ravi Shastri) , (Bharat Arun), फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से अलग हो सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होना है। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शास्त्री ने बोर्ड के कुछ सदस्यों को यह बता दिया है कि वह वर्ल्ड कप के बाद नेशनल टीम से दूर हो सकते हैं। शास्त्री और टीम इंडिया के उपरोक्त टीम स्टाफ के सदस्यों का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया के अन्य स्टाफ आईपीएल फ्रैंचाइजी से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। नए सपोर्ट स्टाफ का गठन चाहता है बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी टीम इंडिया में नए सपोर्ट स्टाफ का गठन चाहता है। रवि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर साल 2014 में जुड़े थे। उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक था। इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया। साल 2017 में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में हार के बाद शास्त्री को फुल टाइम बतौर कोच नियुक्त किया गया। शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। इसके बाद पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला। भारतीय गेंदबाजी अटैक हुई खतरनाक गेंदबाजी कोच भरत अरुण के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहतर हुई है। इस समय वर्ल्ड के बल्लेबाजों में भारतीय गेंदबाजों का खौफ है। दूसरी ओर आर श्रीधर भारत की फील्डिंग में नया बदलाव लाए हैं। हालांकि इन सबके बावजूद भारतीय टीम ने शास्त्री के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती बोलिंग कोच भरत अरुण के टीम इंडिया में आने से गेंदबाजी अटैक को मिली धार फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भारतीय फील्डिंग को दी नई दिशा भारतीय टीम इस दौरान कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई। भारत को साल 2019 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 4 साल में भारतीय टीम का प्रदर्शन डब्ल्यूटीसी फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने से पहले भारतीय टीम ने इन चार सालों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा। भारत ने शास्त्री के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की। लेकिन अब बीसीसीआई टीम इंडिया को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए बदलाव चाहता है। राहुल द्रविड़ बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच टीम इंडिया का नया कोच राहुल द्रविड़ बन सकते हैं जो इस समय एनसीए में बतौर डायरेक्टर कार्यरत हैं। द्रविड़ का कार्यकाल सितंबर में खत्म हो जाएगा। हाल में भारतीय टीम द्रविड़ की कोचिंग में श्रीलंका दौरे पर गई थी।

No comments:

Post a Comment