Thursday, July 15, 2021

IND vs SL: टीम इंडिया ने कृत्रिम रोशनी में बहाया पसीना, ऐसा रहा प्रैक्टिस का माहौल July 15, 2021 at 07:48AM

कोलंबो (श्रीलंका)शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत की सफेद गेंद वाली टीम ने गुरुवार को कोलंबो में पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने तस्वीरें साझा कीं और पोस्ट को कैप्शन दिया- नेट हिट करने का समय। कृत्रिम रोशनी में हमारा पहला अभ्यास सत्र अब शुरू होता है। तस्वीर में शिखर धवन समेत सभी भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस मूड में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की थी। बीसीसीआई के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे का दौरा अब 18 जुलाई, 2021 से शुरू होगा।' वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है...वनडे सीरीज ( Schedule) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

No comments:

Post a Comment