Thursday, July 15, 2021

मेसी और बार्सिलोना का साथ रहेगा बरकरार या होंगे अलग? सामने आई बड़ी अपडेट July 15, 2021 at 01:36AM

नई दिल्लीअर्जेंटीना के करिश्माई कप्तान लियोनेल मेसी के किसी क्लब से जुड़ने पर एक बड़ी अपडेट आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह दुनिया का मशहूर फुटबॉलर पे-कट के बावजूद अपने पुराने ही क्लब यानी बार्सिलोना में ही रहेगा। मेसी इस क्लब से अगले 5 वर्षों तक का करार करने के लिए राजी हो गए हैं। यानी 2026 तक वह बार्सिलोना में ही रहेंगे। हालांकि, डील का ऐलान क्लब ने अभी तक नहीं किया है। बार्सिलोना से वह 16 वर्ष की उम्र में जुड़े थे। मेसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध 30 जून को खत्म हो गया था और अब वह किसी भी क्लब को जॉइन करने के लिए स्वतंत्र थे। मेसी यदि किसी अन्य क्लब के साथ करार करते तो यह खेल की दुनिया की सबसे बड़ी डील हो सकती थी। हालांकि वह खुद भी बार्सिलोना के साथ बन रहना चाहते थे और बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोआन लपोर्टा की भी पूरी कोशिश थी कि महान स्ट्राइकर क्लब से अलग न हो। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब है कर्ज मेंस्पैनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के प्रेसिडेंट जेवियर टेबस ने पिछले ही हफ्ते बताया कि स्पेन का सबसे बड़ा फुटबॉल क्लब 1.18 बिलियन डॉलर के कर्जे में है। अगर हम इसे भारतीय रुपयों के हिसाब से देखे तो यह कर्ज लगभग 8 हजार करोड़ से भी ज्यादा है। मेसी का 2017 वाला कॉन्ट्रैक्ट दुनिया के लिए बेहद आकर्षक था। उसके तहत उन्हें 5 वर्षों में 550 मिलियन यूरो मिले। खर्च को हर हाल में घटना होगाला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेबस ने बार्का को चेतावनी दी है कि अगर वे लीग के वित्तीय फेयर प्ले नियमों का पालन करने के लिए खर्च कम करने में असमर्थ हैं तो उन्हें मेसी के नए सौदे को पंजीकृत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोनोवायरस महामारी के बाद से बार्सिलोना की खर्च सीमा 600 मिलियन यूरो से घटाकर 347 मिलियन यूरो कर दी गई है, आगामी सीजन के लिए और कटौती किए जाने की उम्मीद है। ऐसे मेसी के साथ नए डील करने के लिए सर्जियो एगुएरो, मेम्फिस डेपे, एरिक गार्सिया और इमर्सन रॉयल के अलावा, बार्सिलोना को वेतन बिल को कम करना और खिलाड़ियों को मूव करना होगा। हालांकि, विषम परिस्थितियों के बावजूद बार्सिलोना ने ग्रिजमैन (2019 में 120 मिलियन यूरो डील) को खारिज करने से इनकार कर दिया है।

No comments:

Post a Comment