Monday, July 5, 2021

पिंक बॉल से हो भारतीय महिलाओं को प्रैक्टिस, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI से गुहार July 05, 2021 at 12:58AM

नई दिल्लीबीसीसीआई की शीर्ष परिषद की सदस्य शांता रंगास्वामी ने बीसीसीआई पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 30 सितंबर से आस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टीम के दिन रात के ऐतिहासिक टेस्ट से पहले घरेलू स्तर पर गुलाबी गेंद के टूर्नामेंट के आयोजन की मांग की है। भारत की पूर्व कप्तान रंगास्वामी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण घरेलू सत्र के मैच नहीं होने की भरपाई महिला क्रिकेटरों के लिए भी उसी तरह से होनी चाहिए, जैसे पुरूष क्रिकेटरों के लिए हुई है । उन्होंने यह भी कहा कि हालात सुधरने पर भारत ए टीम के दौरे भी होने चाहिए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें उनके सुझाव मिल गए हैं। हम देखेंगे कि उन पर कैसे अमल किया जा सकता है।’? रंगास्वामी से बात नहीं हो सकी, लेकिन उन्होंने पत्र में पुरूष टीम का उदाहरण दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी गेंद के सामने दिक्कत आई। विराट कोहली की टीम एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद शानदार वापसी करके श्रृंखला जीती। रंगास्वामी ने पत्र में लिखा, ‘बीसीसीआई के प्रयासों से भारतीय महिला टीम ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेला।’ यह भारत की महिला टीम का सात साल बाद पहला टेस्ट था। भारतीय टीम पर्थ में गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलेगी। रंगास्वामी ने कहा कि टीम को इससे पहले अभ्यास की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने 2018 से अधिक दिन वाले मैच घरेलू क्रिकेट में बंद कर दिए हैं लिहाजा हमारी महिला टीम ने लाल गेंद से खेला ही नहीं है। टीम को श्रेय जाता है कि वह इंग्लैंड से ड्रॉ कराने में कामयाब रही। पर्थ में दूधिया रोशनी में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा । इससे पहले घरेलू स्तर पर उन्हें गुलाबी गेंद से खेलने के अभ्यास की जरूरत है।'

No comments:

Post a Comment