Monday, July 5, 2021

यह पाकिस्तान क्रिकेट है...मेरी या आपकी टीम नहीं, मोहम्मद आमिर पर भड़के यूनिस July 05, 2021 at 03:03AM

इस्लामबादपाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए घरेलू स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किए बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल होगा। आमिर ने पिछले साल दिसंबर में यह कहकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि उनके साथी और कोच उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाते हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल में पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली थी। रिपोर्टों के अनुसार वह हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान से मिले थे, जिसके बाद उनकी अक्टूबर में टी-20 विश्व कप से पहले वापसी की अटकलबाजी लगाई जाने लगी थी। यूनिस ने सोमवार को इंग्लैंड से वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए पत्रकारों से कहा, ‘निसंदेह वह बेहतरीन क्रिकेटर है, लेकिन यदि वह संन्यास से वापसी नहीं करना चाहता और क्रिकेट खेलकर चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं करता तो फिर यह मुश्किल होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह पाकिस्तान क्रिकेट है और यह मेरी या आपकी क्रिकेट टीम नहीं है। आपको अपने देश की तरफ से खेलने के लिए अच्छे काम करने होंगे। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं है और हर किसी को यह बात याद रखनी चाहिए।’

No comments:

Post a Comment