Friday, June 4, 2021

ब्लॉगः खिलाड़ियों को लगता है कि सोशल मीडिया के दौर में उन्हें मीडिया की ज़रूरत नहीं June 04, 2021 at 04:53PM

दुनिया की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे हलचल मच गई। जापान की इस प्लेयर ने एक बेहद अहम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दौरान नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में असमर्थता जता दी। इसके चलते उन पर 15 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा। पलटकर नाओमी ने टूर्नामेंट से ही नाम वापस ले लिया। दरअसल, ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, मैच के बाद अगर कोई खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत से इनकार करे तो उस पर 20 हजार अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment