Friday, June 4, 2021

बारिश के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टेस्ट में तीसरे दिन का खेल धुला June 04, 2021 at 06:59AM

लंदनबारिश के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को कोई खेल नहीं हो सका जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढता नजर आ रहा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 59 और कप्तान जो रूट 42 रन बनाकर खेल रहे है। कल का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दो विकेट पर 111 रन बना लिये थे। न्यूजीलैंड के पहली पारी के 378 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद बर्न्स और रूट ने पारी को संभाला।शनिवार को मौसम साफ रहने पर कुल 98 ओवर फेंके जा सकते हैं। आठ अतिरिक्त ओवर जोड़े जा सकते हैं। इससे पहले, दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने डेब्यू टेस्ट खेल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के 347 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रन की शानदार पारी के दम पर 378 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और काइल जैमिसन ने डॉमिनिक सिब्ले को खाता खोले बिना तथा टिम साउदी ने जैक क्राव्ली (2) को पवेलियन भेज मेजबान टीम को शुरुआती झटके दिए थे। इंग्लैंड को बर्न्स और रूट ने शुरुआती झटकों से उबारा था और स्टंप्स तक दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर डाली थी। तीसरे दिन का खेल पूरी तरह धूलने के बाद बर्न्स और रूट पर चौथे दिन शनिवार को टीम को बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी होगी जबकि न्यूजीलैंड की टीम मेजबान टीम को पहली पारी में जल्द समेट कर लीड लेना चाहेगी। न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में साउदी और जैमिसन ने अबतक एक-एक विकेट लिए हैं।

No comments:

Post a Comment