Friday, June 4, 2021

दिनेश कार्तिक अब गावसकर के साथ करेंगे कॉमेंट्री, डब्ल्यूटीसी फाइनल में आएंगे नजर June 04, 2021 at 04:42PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में कॉमेंट्री बॉक्स की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे। दरअसल, कार्तिक इस मुकाबले के जरिए कॉमेंट्री की दुनिया में डेब्यू करेंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने सोशल मीडिया के जरिए कार्तिक को अग्रिम बधाई दी है। गावसकर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर कार्तिक के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें टैग करते हुए लिखा, ' जब मैं भारतीय क्रिकेट टीम का सलाहकार था तब उन्होंने टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। अब वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के जरिए कॉमेंट्री में पदार्पण करेंगे। मुझे यकीन है कि वह बॉक्स में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गुड लक डीके।' इसके बाद कार्तिक ने भी गावसकर को शुभकामना देने के लिए शुक्रिया अदा किया। कार्तिक ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' आपके साथ काम कर मुझे खुशी होगी। शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया सर।' भारतीय टीम इस समय क्वारंटीन में है भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल (wtc final) साउथम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम गुरुवार को लंदन पहुंच गई। टीम इंडिया तीन दिन के क्वारंटीन में है। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को छोटे छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलेगी दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीमडब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इस समय मेजबान इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद विराट कोहली एंड कंपनी इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment