Friday, May 21, 2021

माही भाई के रहते मुझे टीम इंडिया में कम मौके मिले : रिद्धिमान साहा May 21, 2021 at 07:03PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के समय में उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। साहा हाल में कोविड-19 से उबरे हैं। वह निलंबित आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। साहा को आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि इससे पहले साहा को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, क्योंकि वह लंबे समय से क्वारंटीन में थे। साहा 24 मई तक भारतीय टीम के साथ मुंबई में जुड़ जाएंगे जहां अन्य खिलाड़ी क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। टीम इंडिया को 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। 36 वर्षीय साहा ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, ' जब धोनी भाई (एमएस धोनी) टीम में थे तब मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले। साल 2014 के आखिर से 2018 के बीच मैं खेला। इसके बाद मैं चोटिल हो गया। इस दौरान पार्थिव पटेल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेले। पंत ने अपनी क्षमता के दम पर टीम में जगह पक्की की। उन्होंने मौके को भुनाया। अब मैं दोबारा अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं।' साहा चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि चोट पर किसी का वश नहीं है। बकौल साहा, ' हर पेशेवर खिलाड़ी के करियर में उतार चढ़ाव आते हैं। चोट कभी भी लग सकती है। आप भुवी (भुवनेश्वर कुमार) का उदाहरण ले सकते हैं। चोट से पहले वह टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेल रहे थे। अब चोट से उनका गेम प्रभावित हुआ है।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

No comments:

Post a Comment