Thursday, May 20, 2021

चार विकेटकीपर्स के साथ इंग्लैंड उड़ेगी टीम इंडिया, तिहरे शतकधारी भरत की एंट्री May 20, 2021 at 01:27AM

नई दिल्ली केएस भरत को बतौर कवर इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया गया है। अगर टीम के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा फिट नहीं होते हैं तो आंध्र प्रदेश का यह खिलाड़ी उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकता है। 19 मई को ही भरत मुंबई पहुंच चुके हैं, जहां स्क्वॉड के दूसरे खिलाड़ियों के साथ वह दो हफ्ते के जरूरी क्वारंटीन में रहेंगे। फिर 2 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए लंदन की उड़ान भरेंगे। भारतीय स्क्वॉड में चार विकेटकीपरऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक लगा चुके ऋषभ पंत पहले से ही टीम में शामिल हैं। विकेटकीपिंग का अनुभव रखने वाले ओपनर केएल राहुल अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद उबर रहे हैं। समय रहते फिट होने पर वह भी टीम के साथ जाएंगे। आईपीएल के दौरान संक्रमित हुए ऋद्धिमान साहा हाल ही में कोविड-19 से उबरे हैं। वे 17 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद अपने घर पहुंचे थे। क्योंकि यह दौरा लगभग तीन महीने लंबा है और विकेटकीपिंग एक विशेष काम है इसलिए बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। तिहरा शतक जमा चुके हैं भरत27 वर्षीय केएस भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1998 को विशाखापट्टनम में हुआ। घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने आंध्र प्रदेश की ओर से तिहरा शतक भी लगाया है। आईपीएल में आरसीबी की स्क्वॉड का हिस्सा हैं। पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भी रह चुके हैं। 78 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 37 की औसत से 4283 रन बनाए हैं। 9 शतक और 23 अर्धशतक भी जमाया है।

No comments:

Post a Comment