Thursday, May 20, 2021

T20 वर्ल्ड कप भारत तो यूके में होगा IPL फेज-2? बीसीसीआई का ऐसा प्लान May 20, 2021 at 03:27AM

के. श्रीनिवास राव, मुंबईबीसीसीआई भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए डंटा हुआ है। 29 मई को बुलाई गई विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक में जब क्रिकेट बोर्ड की बैठक होगी तो वह पूरा प्लान पेश करेगा। हालांकि, अगर वर्ल्ड कप स्थानांतरित हुआ तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जिसे सबसे सुरक्षित मेजबान माना जा रहा है, 'विकल्प बी' बना रहेगा। हालांकि, बीसीसीआई को देश में कोविड की स्थिति के आधार पर जुलाई के बाद ही उस पर फैसला करना है। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि अभी भारत विश्व कप के लिए मेजबान स्थल है। बोर्ड इसे ऐसे ही देख रहा है। अगर चीजें फिर से खराब हो जाती हैं तो जून के महीने के बाद ही कॉल किया जाएगा। और हां, यूएई दूसरा विकल्प है। एसजीएम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष 31 मैचों के पुनर्निर्धारण पर भी चर्चा करेगी। यूनाइटेड किंगडम, जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसलिए इंग्लैंड में संभव आईपीएल फेज-2इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के समर्थन से इंग्लिश काउंटियों ने आईपीएल की मेजबानी के लिए सहमति व्यक्त की है और समझा जा रहा है कि ब्रॉडकास्टर स्टार भी इसके पक्ष में है। इंग्लैंड के साथ सिर्फ समस्या हो सकती है। बोर्ड के सूत्रों ने कहा- यूके एक अपेक्षाकृत महंगा साबित हो सकता है। लेकिन दूसरी तरफ, यूके सरकार खेल आयोजनों के लिए भीड़ को अनुमति दे रही है। इसका मतलब है कि फ्रैंचाइजी गेट मनी से कमा सकती हैं और इससे लागत में सब्सिडी मिलेगी। अभी तक, बीसीसीआई इसे इस तरह देख रहा है। भारत-इंग्लैंड सीरीज में हो सकता है बदलावयूके के आईपीएल के लिए शीर्ष विकल्प बने रहने का एक प्रमुख कारण है। जैसा कि जानकारों का कहना है, 'बीसीसीआई और ईसीबी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को बदलने के लिए चर्चा कर रहे हैं। अगर संभव हुआ तो सीरीज छोटी हो सकती है। हालांकि, इसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि ईसीबी टेस्ट सीरीज को मोड़ने के लिए सहमत है। वे इंग्लैंड में आईपीएल चाहते हैं, क्योंकि काउंटी इससे कमा सकते हैं।' काउंटी ने की थी मेजबानी की पेशकशउल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की काउंटी मिडलसेक्स, सरे, वारविकसर और लंकासर ने आईपीएल को कराने का प्रस्ताव दिया था। आईपीएल के 29 मैच खेले गए हैं, जबकि अभी 31 मुकाबले बाकी हैं। इंग्लैंड की काउंटी की पेशकश की एक और वजह रेवेन्यू के रूप में टूर्नामेंट से मोटी कमाई है। यूएई ने पिछले सीजन में बड़ी कमाई की थी।

No comments:

Post a Comment