Thursday, May 20, 2021

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे राहुल द्रविड़ May 19, 2021 at 10:38PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के कोच होंगे। यह भारतीय टीम के साथ द्रविड़ का दूसरा साथ होगा। इससे पहले वह 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार थे। भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी यूके में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे होंगे। यह दौरा जून से सितंबर तक चलेगा। मुख्य कोचिंग स्टाफ की गैर-मौजूदगी में राहुल द्रविड़ का नाम सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए कोच पद के लिए सुझाया जा रहा था। हालांकि इस बात की चर्चा दौरे की घोषणा होने के साथ ही शुरू हो गई थी। एक अब एक बीसीसीआई अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इस बात की पुष्टि कर दी है। गुरुवार को एएनआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से कहा, 'टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ यूके में होगा और यह सबसे अच्छा होगा कि एक युवा टीम को राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भेजा जाए चूंकि द्रवडि़ ने इसमें से लगभग सभी इंडिया 'ए' के खिलाड़ियों के साथ काम किया है।' इससे पहले पीटीआई ने भी ने 17 मई को बताया था कि द्रविड़ उस दौरे पर कोच हो सकते है । गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे । भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगे । भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं । हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर में से कोई कप्तान हो सकता है । देखना यह है कि अय्यर उस समय तक कंधे की चोट से उबर पाते हैं या नहीं । एजेंसी से इनपुट

No comments:

Post a Comment