Thursday, May 20, 2021

भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना आसान नहीं: माइकल हसी May 19, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि इस साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए लगता नहीं कि इस साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो पाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है। माइकल हसी आईपीएल 2021 के लिए भारत में थे। वह चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच थे। इस सप्ताह की शुरुआत में वह ऑस्ट्रेलिया वापस पहुंच गए हैं। मई के पहले हफ्ते में आईपीएल स्थगित होने के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद वह आइसोलेशन में थे। माइकल हसी से जब इस साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप करवाने की उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना बहुत मुश्किल होगा। हम आईपीएल की 8 टीमों को देखें। मेरी राय में वर्ल्ड कप में इतनी ही या इससे ज्यादा टीमें होंगी। अगर वे अलग-अलग शहर में खेलेंगी तो खतरा ज्यादा होगा।' माइकल हसी ने कहा कि अच्छा रहेगा अगर टी20 वर्ल्ड कप को यूएई या किसी अन्य देश में शिफ्ट कर दिया जाए। इन हालात में टीमें भारत का दौरा करने में वाकई बहुत कतराएंगी। हसी ने कहा, 'मुझे लगता है कि बीसीसीआई को जल्द ही कोई प्लान बनाना होगा। शायद आईपीएल को यूएई या किसी अन्य देश में टी20 वर्ल्ड कप में शिफ्ट करना पड़े। मुझे लगता है कि कई क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नमेंट के लिए भारत जाने से बचना चाहेंगे।' देश में कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 29 मई को एक वर्चुअल मीटिंग करेगी। इस स्पेशल जनरल मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी। बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है, 'आईसीसी 1 जून को बैठक करेगी और उससे पहले हम टी20 वर्ल्ड कप को लेकर 29 मई को कोरोना की स्थिति और अन्य बातों का आकलन करेंगे।'

No comments:

Post a Comment