Thursday, May 20, 2021

सूर्यकुमार यादव ने आसानी से खेला 'स्कूप शॉट', आकाश चोपड़ा बोले- डर नहीं लगता May 20, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। सूर्यकुमार 'स्कूप शॉट' (Scoopshot) काफी अच्छी तरीके से खेलते हैं जिसका हर कोई दीवाना है। इस बल्लेबाज की इस स्पेशल खासियत को देख उन्हें भविष्य का 360 कहा जाने लगा है। क्रिकेट जगत में 360 के नाम से फेमस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) इस शॉट को बखूबी खेलते हैं। हाल में क्रिकेट से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आकाश को सूर्यकुमार से यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि वह इस शॉट को कैसे खेलते हैं। यह वीडियो प्रैक्टिस सेशन का लगता है। सूर्यकुमार और आकाश काफी देर तक बातचीत करते हैं। इसके बाद सूर्यकुमार बताते हैं कि स्कूप शॉट खेलना बहुत आसान है। इसके बाद सूर्यकुमार बल्ले से इस शॉट को खेलकर बताने की कोशिश करते हैं। आकाश चोपड़ा ये पूछते हुए नजर आते हैं कि इसे खेलने में डर नहीं लगता। आईपीएल 2021 में 173 रन बनाए सूर्यकुमार ने निलंबित आईपीएल 2021 के 7 मैचों में कुल 173 रन बनाए थे जिसमें 56 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। इस दौरान उन्होंने 22 चौके और पांच छक्के भी लगाए। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में किया डेब्यू मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस साल 14 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनैशनल मैच खेला था। 3 टी20 मैचों में सूर्यकुमार के नाम 89 रन दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर 57 रन रहा।

No comments:

Post a Comment