Wednesday, May 12, 2021

सचिन ने नर्सों के सम्मान में बदली ट्विटर की डीपी, लिखी दिल जीतने वाली बातें May 12, 2021 at 02:00AM

नई दिल्लीमहान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने इंटरनैशनल नर्स डे (International Nurses Day 2021) पर न केवल उनके महान कार्यों की तारीफ की है, बल्कि अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट की डीपी भी बदली है। उन्होंने असम की 3 नर्सों की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि किस तरह नर्सें बिना थके हमारी सेवा में लगी रहती हैं और इस कोरोना वायरस महामारी काल में फ्रंट लाइन फाइटर रही हैं। उन्होंने तारीफ करते हुए लिखा- चुपचाप मानवता की सेवा करना। जब हम अस्वस्थ होते हैं तो रातभर जागना, देखभाल करना और चिंता करना। महामारी ने हमें पहले से कहीं अधिक उनके मूल्य को पहचान दिया है। आप हमारे लिए जो कुछ भी करते हैं उसके लिए आभारी हैं। #HappyInternationalNursesDay कोरोन वायरस को मात दे चुके सचिन ने हॉस्पिटल से निकलने के बाद सबसे पहले फैंस को शुक्रिया कहने के अलावा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तस्वीर में दिख रहीं 3 नर्सें कौन हैं? उन्होंने लिखा- यह तस्वीर असम के मकुंडा अस्पताल की है, जहां ये नर्सें निडर होकर असम के मिजोरम और त्रिपुरा की सीमा के एक सुदूर हिस्से में जरूरतमंदों की सेवा कर रही हैं। तस्वीर पर तीनों नर्सों का नाम भी लिखा हुआ है। उनके नाम लालनुन्हलिमी (Lalnunhlimi), लालरोजामी (Lalrozami) और ऐबांसी रानी (Aibansi Rani) है। उल्लेखनीय है कि सचिन तेंडुलकर सोशल मीडिया पर इससे पहले भी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के कामों की सराहना कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment