Wednesday, May 12, 2021

सुरेश रैना के बाद सोनू सूद ने की हरभजन सिंह की मदद, पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन May 12, 2021 at 05:21PM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की मदद करने के बाद बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद ने अब हरभजन सिंह की ओर मदद का हाथ बढ़ाया। कोविड-19 के इस काल में सोनू सूद से सोशल मीडिया पर हजारों लोग मदद मांगते हैं और सूद लगातार उनकी मदद कर रह रहे हैं। उनके इस नेक काम की खूब तारीफ भी होती है। उन्होंने हरभजन सिंह के एक ट्वीट पर मदद पहुंचाने की बात कही। बुधवार को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें वह कर्नाटक में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज के लिए रेमडेसिवर इंजेक्शन तलाश रहे थे। ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए बॉलीवुड ऐक्टर सामने आए। उन्होंने हरभजन को आश्वस्त किया कि इंजेक्शन जल्दी ही पहुंच जाएगा। सोनू की ओर से ट्वीट किया गया, 'भज्जी... जल्द ही पहुंचा दिया जाएगा। हरभजन सिंह ने इसके बाद बॉलीवुड ऐक्टर की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने इस नेक काम के लिए सोनू सूद की तारीफ भी की। हरभजन ने इस पर जवाब दिया, 'शुक्रिया मेरे भाई... ईश्वर तुम्हें और शक्ति दे।' हरभजन ने इस ट्वीट के जरिए अपना शुक्रिया अदा किया। सोनू सूद की अकसर उनके फैंस और फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर तारीफ करते रहते हैं। भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में शामिल आईपीएल के 14वें सीजन में इयॉन मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे। हालांकि कोविड-19 के मामले बायो-बबल में आने के बाद इस लीग का यह सीजन अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया। इससे पहले, सूद ने अपने किसी रिश्तेदार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की तलाश कर रहे सुरेश रैना की मदद की थी।

No comments:

Post a Comment