Wednesday, May 12, 2021

भारतीय क्रिकेटर के पिता की कोरोना से मौत, शोक में डूबा क्रिकेट जगह May 12, 2021 at 02:49AM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के पिता के निधन से क्रिकेट जगह में शोक की लहर है। तेज गेंदबाज इरफान पठान, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल और दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। सिंह 2007 टी20 विश्वकप की विजेता भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का बुधवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। 35 वर्षीय सिंह ने ट्विटर पर कहा, ‘यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे, उनका आज निधन हो गया। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपनी प्रार्थनाओं में मेरे पिता को याद रखें।’


RP Singh Father Death: आरपी सिंह के पिता का निधन, दिग्गज क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के पिता के निधन से क्रिकेट जगह में शोक की लहर है। तेज गेंदबाज इरफान पठान, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल और दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। सिंह 2007 टी20 विश्वकप की विजेता भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।



No comments:

Post a Comment