Wednesday, May 12, 2021

जब शुभमन गिल ने कहा- 'विराट कोहली हमेशा मुझसे हार जाते हैं, मैं उन्हें यहां हमेशा हराता हूं' May 11, 2021 at 08:04PM

नई दिल्ली शुभमन गिल टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना मुकाम बना लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है। कप्तान विराट कोहली भी इस 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज की तारीफ करते हैं। गिल से हालांकि जब पूछा गया कि विराट कोहली को क्या एक चीज सिखा सकते हैं तो उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया। पंजाब के इस सितारे ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक शो में इस युवा खिलाड़ी ने सवालों के जवाब दिए थे। शो 25 क्वेश्चन में उन्होंने कहा था, 'मैं विराट कोहली को फीफा (गेम) सिखाना चाहूंगा।' गिल ने कहा कि कोहली हमेशा उनसे इस खेल में हार जाते हैं और वह उन्हें यह सिखाना चाहेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस बल्लेबाज ने साथ ही यह भी कहा था कि अगर उन्हें अतीत के किसी मुकाबले में जाकर खेलना हो तो वह साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में खेलना चाहेंगे। भारत ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद 50 ओवरों के प्रारूप का वर्ल्ड कप जीता था। इसके अलावा गिल ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वह अपने पिता को टी20 वर्ल्ड कप तोहफे के रूप में देना चाहेंगे।

No comments:

Post a Comment