Wednesday, May 12, 2021

'माही भाई की सलाह को मिस करता हूं, जब से वह गए हैं मैं और चहल साथ नहीं खेले', कुलदीप यादव ने सुनाया अपना दर्द May 11, 2021 at 09:11PM

नई दिल्ली कुलदीप यादव को टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह चाइनामैन गेंदबाज फिलहाल खराब दौर से गुजर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में एक ही विकेट लिया था। यह सीरीज आईपीएल से पहले खेली गई थी। इंडियन प्रीमियर लीग में कुलदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कोई मैच नहीं खेले थे। यह टूर्नमेंट 4 मई को बायो-बबल में कोरोना वायरस की एंट्री होने के बाद टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया गया था। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कुलदीप ने बताया कि कैसे वह मैदान के भीतर और बाहर महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को मिस करते हैं। कुलदीप ने बताया कि विकेट के पीछे के धोनी की सलाह उनके बहुत काम आती थी और उन्हें उसकी कमी खलती है। धोनी ने बीते साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऋषभ पंत ने टीम में धोनी की विरासत संभाल ली है। वह हर प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप ने आगे कहा, 'मुझे कभी उनकी सलाह की काफी कमी महसूस होती है। उनके पास काफी अनुभव था। वह विकेट के पीछे से हमें गाइड करते थे। लगातार बताते रहते थे! हमें उनके अनुभव की कमी खलती है। अब उनकी जगह पर ऋषभ हैं। वह जितना खेलेंगे भविष्य में वह हमें उतनी सलाह दे पाएंगे। मुझे हमेशा लगता है कि हर गेंदबाज को एक पार्टनर की जरूरत होती है जो दूसरे छोर से रेस्पॉन्स कर सके।' उन्होंने आगे कहा, 'जब माही भाई खेलते थे, मैं और चहल साथ खेल रहे थे। जब से माही भाई ने खेलना छोड़ा, तब से चहल और मैं साथ नहीं खेले। माही भाई के जाने के बाद मैंने कम बहुत मुकाबले खेले हैं। मैंने 10 के करीब मैच खेले थे। मैंने हैटट्रिक भी ली थी। अगर आप मेरे प्रदर्शन की बात करें। अगर आप मेरे खेलको कुल मिलाकर देखें तो यह काफी अच्छी लगती है लेकिनअगर आप इसे अलग-अलग करके देखें तो यह कई बार अच्छी नहीं लगती। हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कौन सी टीम के खिलाफ खेल रहे है। ' कुलदीप ने यह भी कहा कि उन्हें वे मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला जो उन्हें लगता था कि वह खेल सकते हैं।

No comments:

Post a Comment