Saturday, May 8, 2021

पहलवान की हत्या का मामला: कथित वीडियो क्लिप में आया सामने सुशील कुमार रहे हैं लोगों को पीट! May 07, 2021 at 09:44PM

नई दिल्ली दिल्ली में पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में शक की सुई ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान की ओर घूमती हुई नजर आ रही है। एक आरोपी प्रिंस दलाल के फोन से मिली क्लिप में कथित रूप से सुशील कुमार छत्रसाल स्टेडियम में लोगों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनकड़ की हत्या कर दी गई थी। पुलिस का कहना है कि उन्होंने फॉरेंसिक टीम से वीडियो के चेहरों को बड़ा करने को कहा है ताकि इस झगड़े में शामिल लोगों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। मृतक ने पहले एक फ्लैट किराये पर लिया था, जिसका मालिकाना हक कुमार के पास था। इसके बाद पुलिस ने ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान के ससुर और साले से शुक्रवार को पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की थी कि दलाल, जिस पर पहले महाराष्ट्र के असोदा में आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, के फोन से बरामद क्लिप में दिखाई दे रहा है कि कुमार धनकड़ और कुछ अन्य लोगों पर डंडा चला रहा है। सूत्र का कहना है, 'इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो किसी और ने प्रिंस के फोन पर रिकॉर्ड किया है या फिर प्रिंस ने खुद ही अपने फोन पर रिकॉर्ड किया था। फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।' यह फोन वीडियो पूरे झगड़े का एकमात्र ग्राफिक साक्ष्य है। पुलिस सूत्रों का आरोप है कि कुमार और उसके दोस्त ओलिंपियन के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग अपने साथ ले गए थे। आरोपी सुशील कुमार, उसका दोस्त अजय और कुछ अन्य लोग जिनका नाम एफआईआर में दर्ज है, फिलहाल फरार हैं और उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि एक अन्य पीड़ित, अमित ने पहलवान रविंदर से शालीमार बाग के उसके घर के पास मुलाकात की थी। इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दोनों सड़क पर टहल रहे थे तभी उन्हें जबर्दस्ती कार में बैठाकर कहीं ले जाया गया। एक करीबी सूत्र ने बताया, 'धनकड़ और उसका दोस्त सोनू मॉडल टाउन में घर पर किराये पर रहते थे। जिस मकान में धनकड़ रहता था वह कुमार का था। धनकड़ और सोनू पर यह भी आरोप था कि उन्होंने सुशील कुमार के करीबी एक कोच की पिटाई कर दी थी। इससे सुशील नाराज था और उसने इन्हें डांट लगाई थी और थप्पड़ भी मारा था। उसने इन्हें कोच को परेशान न करने की हिदायत भी थी। इसके बाद यह अहम की लड़ाई बन गई थी।' मंगलवार की रात को जब धनकड़ और अन्य के साथ मारपीट हुई, पुलिस ने स्टेडियम के बाहर से चार गाड़ियां जब्त की थीं। इसके अलावा एक डबल बेरेल गन एक कार से बरामद की थी। मृतक दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल का बेटा था।

No comments:

Post a Comment