Saturday, May 8, 2021

कोरोना बना काल: नहीं रहे BCCI के आधिकारिक स्कोरर केके तिवारी, एम्स में ली आखिरी सांस May 08, 2021 at 04:32AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीनियर ऑफिशियल स्कोरर केके तिवारी का कोरोना के कारण शनिवार को निधन हो गया। तिवारी पिछले कुछ समय से झज्जर स्थित एम्स में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे, लेकिन शनिवार को सुबह उनका निधन हो गया। दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) के सचिव राजेंद्र सजवान के मुताबिक शुक्रवार शाम तक तिवारी के स्वास्थ्य में सुधार की खबर थी और इसे लेकर उनके परिवार और दिल्ली खेल बिरादरी में उत्साह था, लेकिन शनिवार को अचानक तिवारी की तबीयत बिगड़ी और वह अनंत की यात्रा पर निकल पड़े। सजवान ने कहा कि तिवारी के परिवार में गृहणी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। उनके बड़ी बेटी ने वकालत कर ली है लेकिन अभी करियर के संघर्ष के दौर में हैं। छोटी बेटी 12वीं करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है। उनका छोटा बेटा अभी सातवीं कक्षा में पढ़ता है। दिल्ली के स्थानीय खेल अधिकारियों, दिल्ली खेल पत्रकार संघ और खेल पत्रकारों ने केके तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सजवान ने डीएसजेए की तरफ से जारी बयान में कहा, 'बेहद दुखद। खेल पत्रकारों के प्रिय और क्रिकेटरों के अजीज तिवारी जी को हम कभी भुला नहीं सकते। उनका जाना जैसे अपना कोई चला गया हो। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे केके भाई।'

No comments:

Post a Comment