Saturday, May 8, 2021

...तो क्या मोटापा बना पृथ्वी की राह में रोड़ा? BCCI ने कहा चयन के लिए वजन कम करो! May 08, 2021 at 02:38AM

नई दिल्लीहर किसी को लग रहा था कि पृथ्वी साव टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। मगर जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ तो इस वंडरब्वॉय को जगह नहीं मिली। 20 सदस्यीय स्क्वॉड में अपना नाम न देख जितनी निराशा पृथ्वी को हुई होगी, जितनी ही हैरानी क्रिकेट फैंस को भी हुई है। अब साव को दरकिनार करने की वजह भी सामने आई है, जिसे आसानी से पचा पाना संभव नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 21 साल के साव मोटे हैं और मैदान पर अपनी उम्र के हिसाब से काफी धीमे, उन्हें और चुस्ती-फुर्ती की आवश्यकता है। बोर्ड सूत्र के मुताबिक, वजन कम करने के बाद ही टीम इंडिया में चयन के लिए साव के नाम पर विचार होगा। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं पृथ्वीटीम से बाहर होने के बाद पृथ्वी साव ने घरेलू क्रिकेट में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। वह रिकॉर्ड 827 रन के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी बने। अपने दमदार खेल और नेतृत्व क्षमता के बूते मुंबई को साल 2021 में लगातार दूसरी बार खिताब दिलाया। आईपीएल में भी साव का सुपर शो जारी रहा। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने आठ मैच में 303 रन बनाए। अपनी टीम को कई मैच में शानदार शुरुआत दिलाई। केकेआर के खिलाफ दूसरी पारी का पहला ओवर फेंक रहे शिवम मावी की छह गेंदों में लगातार छह चौके भी बरसाए। ऑस्ट्रेलिया दौरे में हुए थे टीम से बाहरसाव ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद हटा दिया गया था, उनकी फील्डिंग को लेकर भी सवाल उठे थे। इस युवा खिलाड़ी की एकाग्रता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए गए थे। ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन अब टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी साव से परे देखना शुरू कर चुका है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का चयन इसी ओर इशारा कर रहा है। ऋषभ पंत को भी इसी तरह अपने बढ़ते वजन को लेकर आलोचनाओँ को सामना करना पड़ा था। शुक्रवार को चुनी गई टीम याद हो कि बीसीसीआई ने शुक्रवार शाम 20 सदस्यीय दल की घोषणा की। चार युवा खिलाड़ी बतौर स्टैंडबाय टीम के साथ इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल होकर बाहर होने वाले पेसर मोहम्मद शमी, ऑलराउडंर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है, लेकिन सूची से कई खिलाड़ियों के नाम नदारद भी हैं, पृथ्वी साव उनमें से एक हैं।

No comments:

Post a Comment