Saturday, May 8, 2021

कोरोना के खिलाफ जंग में विराट के बाद ऋषभ पंत भी कूदे, किया मदद का ऐलान May 08, 2021 at 02:23AM

नई दिल्लीभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गए और उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए ‘बेड’ सहित ऑक्सीजन सिलेंडर तथा किट खरीदने के लिए अघोषित धनराशि देने का वादा किया। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह गुरुग्राम स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) हेमकुंट फाउंडेशन को यह धनराशि दान करेंगे। पंत ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, ‘मैं धनराशि के जरिए हेमकुंट फाउंडेशन की सहायता कर रहा हूं जो देश भर में पीड़ितों को बेड सहित ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड राहत किट और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराएगा।’ पंत ने पिछले एक साल से कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे लोगों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, 'हालांकि इस बुरे दौर से पार पाने में भारत को हम सभी के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। मैंने किसी काम के लिए एक टीम के रूप में मिलकर काम करने की ताकत जैसा महत्वपूर्ण पहलू खेल से सीखा।'

No comments:

Post a Comment