Thursday, March 25, 2021

भारत के पास कोई मशीन है जो इतने टैलेंटेड खिलाड़ी आ रहे हैं: इंजामाम-उल-हक March 24, 2021 at 11:02PM

नई दिल्ली इंजमाम-उल-हक तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की गहराई से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने मजाक में कहा, 'भारत के पास शायद कोई मशीन है जो इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार कर रही है।' क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार खेल दिखाया। प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 54 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं क्रुणाल पंड्या ने ODI डेब्यू पर सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड बनाया। उन्होंने 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही भारतीय टीम में लगातार नए खिलाड़ी आ रहे हैं और मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रहे हैं। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि भारत के पास किसी तरह की कोई मशीन है जो नए खिलाड़ी तैयार करती है। इस बार फिर दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। यह खिलाड़ियों को संदेश देता है कि अगर आपको टीम में रहना है तो अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं देख रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही हर मैच या फॉर्मेट में कोई युवा खिलाड़ी आता है और शानदार प्रदर्शन करता है। सीनियर खिलाड़ियों की अपनी भूमिका है लेकिन जब जूनियर खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो इससे टीम के बारे में काफी कुछ पता चलता है। लेकिन बीते छह महीने में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है।' बीते कुछ महीनों में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, वॉशिंटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा और टी नटराजन ने अलग-अलग प्रारूप में भारत के लिए डेब्यू किया है। लगभग हर किसी ने अपने पहले मैच या सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

No comments:

Post a Comment