Thursday, March 25, 2021

भारतीय गेंदबाज के फैन हुए शोएब अख्तर, कहा यह कृष्णा नहीं करिश्मा है March 25, 2021 at 07:43PM

नई दिल्ली शोएब अख्तर ने भारत के लिए वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की है। प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले स्पैल में काफी रन दिए थे और उसके बाद दमदार वापसी की। अख्तर इस बात से बेहद प्रभावित नजर आए। कृष्णा ने ODI में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रेकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 54 रन देकर चार विकेट लिए। कर्नाटक के तेज गेंदबाज के पास पांच विकेट लेने का भी मौका था। हालांकि विराट कोहली ने इयॉन मॉर्गन का कैच छोड़ दिया था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कृष्णा की तारीफ करते हुए उन्हें 'करिश्मा' कहा। अख्तर ने कहा, 'वह कृष्णा नहीं हैं, करिश्मा हैं। जिस तरह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और अंत में उन्होंने चार विकेट लिए वह वाकई करिश्मा है। जिस तरह प्रसिद्ध कृष्णा ने वापसी की वह वाकई काबिले-तारीफ है। एक फास्ट बोलर होने के नाते आपके पास ऐटिट्यूड होना चाहिए। शुरुआत में इतने रन देने के बाद आपने जिस तरह से वापसी की वह आपका दम, आपका टैलंट, आपका हुनर दिखाता है। और जिस तरह से उन्होंने चार विकेट लिए वह काबिले-तारीफ है, शानदार यूं ही लगे रहो।' कृष्णा ने पहले तीन ओवरों में 37 रन दे दिए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की। अख्तर ने इसके अलावा कृष्णा को एक सलाह भी दी। उन्होंने कहा, 'कृष्णा मेरी एक सलाह है, पेस मत कम होने देना। मार पड़े, पिटाई हो लेकिन अपनी रफ्तार को कम मत होने देना और विकेटों में गेंदबाजी करते रहना।'

No comments:

Post a Comment