Thursday, March 25, 2021

अजय जडेजा ने कहा, 'कोहली हैं कप्तान लेकिन टीम इंडिया को चला रहे हैं रवि शास्त्री' March 25, 2021 at 12:07AM

नई दिल्ली अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक निडर टीम में बदलने का श्रेय दिया है। पूर्व बल्लेबाज ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि कोहली-शास्त्री (Kohli-Shastri Duo) की जोड़ी, ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia in Australia) में दो बार हराया। हाल ही में इंग्लैंड को घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) में 3-1 से हराया और साथ ही टी20 इंटरनैशनल सीरीज (T20I Series) में मात दी। भारत के लिए हाल के वक्त में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) व अन्य युवा खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा के मुताबिक, हालांकि टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में है, शास्त्री (Shastri) की वजह से टीम में जुनून और बहुत जरूरी ऐटिट्यूड आया है। जडेजा ने आगे कहा, 'आखिरकार यह विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम है, लेकिन जो एक व्यक्ति टीम चला रहा है, वह रवि शास्त्री (Ravi Shastri) है। टीम में जुनून नजर आता है। यह सिर्फ आज की बात नहीं है बल्कि बीते 3-4 साल से साफ नजर आ रहा है। टीम के नजरिये में कोई बदलाव नहीं है, चाहे नतीजा कुछ भी आए। यह सिर्फ सोच में बदलाव का नतीजा है।' उन्होंने आगे कहा, 'इस टीम में यह सोच बनाई गई और आजकल की पीढ़ी भी ऐसी ही है। खिलाड़ी क्या सोचते हैं, क्या विकल्प मौजूद हैं। खिलाड़ी जो टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं, ऐसी कई चीजें हैं जिनसे पुरानी पीढ़ी के लोगों को मानसिक परेशानी हो जाती।'

No comments:

Post a Comment