Thursday, March 25, 2021

धोनी ऐंड कंपनी को करेंगे गेंदबाजी, कौन हैं अफगान बोलर फजलहक फारुकी March 24, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी बुधवार को भारत के लिए रवाना हो गए। अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि 20 साल का यह तेज गेंदबाज के लिए आईपीएल 2021 में नेट बोलर होंगे। यह युवा तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनजाना सा नाम है। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए एक टी20 इंटरनैशनल खेला है। वह साउथ अफ्रीका के पेसर हार्दुस विलजॉन के बाद दूसरे अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज हैं जो चेन्नै के नेट बोलिंग सेटअप का हिस्सा बने हैं। कौन हैं फजलहक फारुकी? फजलहक फारुकी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह 22 सितंबर सन 2000 को अफगानिस्तान के बगलान इलाके में पैदा हुए। 20 साल के इस तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला है। इस मैच में उन्होंने 27 रन देकर एक विकेट लिया। फारुकी ने 12 फर्स्ट-क्लास मैच और छह लिस्ट ए मैच खेले हैं। अपने छोटे से करियर में उन्होंने दो ही टी20 मुकाबले खेले हैं। फजलहक फारुकी 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। चार मैचों में उन्होंने पांच विकेट लिए। उनका इकॉनमी रेट 5.12 का था। फजलहक फारुकी पहले भी आईपीएल सेटअप का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2020 में वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के नेट बोलर थे। बीते साल फजलहक फारुकी ने क्रिस गेल, केएल राहुल, निकोलस पूरन और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाजों को बोलिंग की थी। उन्होंने इस बड़े मौके लिए आईपीएल का शुक्रिया भी अदा किया था।

No comments:

Post a Comment