Wednesday, March 17, 2021

तीसरे टी20 में ईशान किशन का बदला बैटिंग ऑर्डर, मांजरेकर भड़के March 16, 2021 at 09:11PM

नई दिल्लीटीम इंडिया को इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे टी20 में मंगलवार को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने लगातार प्लेइंग-XI में बदलाव किया और रोहित शर्मा को मौका दिया। रोहित ने लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। को ओपनर के तौर पर नहीं उतारने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर नाखुश नजर आए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले गए तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। कैप्टन विराट कोहली ने 46 गेंदों पर 77 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के लगाए। इंग्लैंड ने 157 रन के टारगेट को 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिसमें जोस बटलर की अहम भूमिका रही। ओपनर बटलर ने 52 गेंदों पर 5 चौके, 4 छक्के लगाते हुए 83 रन की नाबाद पारी खेली। पढ़ें, ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने दूसरे टी20 में अर्धशतक जड़ा था और जीत में अहम भूमिका निभाई जो उनका इंटरनेशनल डेब्यू मैच भी था। किशन को हालांकि सीरीज के तीसरे टी20 ओपनर की बजाए नंबर-3 पर उतारा गया और वह सिर्फ 4 रन बना सके। मांजरेकर ने फिर सवाला उठाया कि आखिर ईशान के बैटिंग ऑर्डर को क्यों बदला गया। उन्होंने ट्वीट किया, 'एक टी20 ओपनर के तौर पर शानदार डेब्यू के बाद ईशान को अगले मैच में ओपनिंग नहीं देना, यह मेरी समझ से परे है।' उन्होंने साथ ही इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड की तारीफ की जिन्होंने 31 रन देकर भारत के रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल को पविलियन भेजा। ईशान ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों पर 56 रन की आतिशी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और 4 छक्के जड़े। तीसरे टी20 में उनका कमाल नहीं चला और वह 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बन गए। उन्हें जोस बटलर ने कैच आउट किया। कैप्टन विराट कोहली ने 46 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेली लेकिन जोस बटलर ने नाबाद 83 रन बनाकर इंग्लैंड को 10 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

No comments:

Post a Comment