Wednesday, March 17, 2021

इंग्लैंड ने तलाश लिया है हार्दिक पंड्या को काबू करने का तरीका: रमीज राजा March 17, 2021 at 07:00PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा है कि इंग्लैंड ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को काबू करने का तरीका तलाश लिया है। राजा ने कहा है कि यही वजह है कि यह ऑलराउंडर मौजूदा टी20 सीरीज में खुलकर नहीं खेल पा रहा है। हार्दिक पंड्या ने पहले टी20 इंटरनैशनल में 21 गेंद पर 19 और तीसरे में 15 गेंद पर 17 रन बनाए। इन दोनों मैचों में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। राजा के मुताबिक इंग्लैंड ने 27 वर्षीय ऑलराउंडर शॉर्ट पिच बोलिंग के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाता और यह बात नजर आ रही है। अपने यूट्यूब चैनल पर राजा ने कहा, 'हार्दिक पंड्या का बल्ला नहीं चल रहा है। इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें काफी बाउंस कर रहे हैं। वे जानते हैं कि वह पंड्या को फुल या स्पिन बोलिंग नहीं कर सकते तो वे लगातार शॉर्ट-ऑफ-गुड लेंथ बोलिंग कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'पंड्या को ऐसी शॉर्ट पिच गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेलने में काफी दिक्कत हो रही है। वह जिस तरह के बल्लेबाज हैं 20 गेंद पर 17 रन काफी कम लगते हैं। वह वहां से आधार बनाते हैं और विपक्षी टीम पर जमकर धावा बोलते हैं। उनकी तेजी से रन नहीं बना पाने के कारण पूरी टीम को नुकसान हो रहा है।' पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार पारियां खेली थीं। उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में 90 और 92 रन की पारियां खेली थीं। वहीं सिडनी में खेले गए टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 22 गेंद पर 42 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ हालांकि वह आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। राजा के मुताबिक इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय टॉप और मिडल ऑर्डर पर सही दबाव बना लिया है। राजा ने कहा, 'इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय टॉप ऑर्डर को जल्दी आउट कर रहे हैं तो दबाव बढ़ना लाजमी है। ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इंग्लैंड ने उन्हें भी शॉर्ट बॉल फेंकने की अच्छी रणनीति अपनाई है।'

No comments:

Post a Comment