Wednesday, March 17, 2021

जिस तरह से वह आउट हुए हैं, वह खुद भी निराश होंगे- राहुल के प्रदर्शन पर वीवीएस लक्ष्मण March 16, 2021 at 09:38PM

नई दिल्ली वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को लगता है कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मैचों में जिस तरह आउट हुए हैं उससे वह खुद बहुत ज्यादा निराश होंगे। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने तीन मैचों में सिर्फ एक रन बनाया है। तीनों मैचों में वह एक बार भी रंग में नजर नहीं आए। गेंद उनके बल्ले के बीच नहीं आ रही थी। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में वीवीएस लक्ष्मण से पूछा गया कि आखिर आने वाले मैचों में केएल राहुल की पोजीशन टीम में कहां बनती है। इस पर उन्होंने कहा कि राहुल खुद भी अपने आउट होने के तरीके से खुश नहीं होंगे। लक्ष्मण हालांकि चाहते हैं कि भारत को टॉप ऑर्डर में 28 वर्षीय बल्लेबाज के साथ ही बने रहना चाहिए। लक्ष्मण ने कहा, 'उन्हें खेलना चाहिए क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वह टेस्ट मैच में अब नियमित रूप से नहीं खेलते हैं लेकिन तीन पारियों में वह जिस तरह आउट हुए हैं उससे केएल राहुल बहुत निराश होंगे।' लक्ष्मण ने माना कि केएल राहुल हालिया कुछ मैचों में अपने फुटवर्क को लेकर परेशान रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर हम केएल राहुल की बल्लेबाजी के बारे में बात करें तो वह तकनीकी रूप से अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी शतक लगाए हैं लेकिन हालिया वक्त में देखें तो उनके दोनों पैर क्रीज पर ही रहते हैं और बैट शरीर से दूर रहता है इसी वजह से बल्ले और पैड में गैप बन रहा है।' पहले मैच में गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर विकेटों से टकराई थी। इसके बाद दूसरी पारी में वह विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे और तीसरे मुकाबले में वह मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

No comments:

Post a Comment