Friday, February 12, 2021

IND vs ENG: चेन्नै में अक्षर पटेल का टेस्ट डेब्यू, विराट कोहली ने सौंपी कैप February 12, 2021 at 07:05PM

चेन्नैभारत के बोलिंग ऑलराउंडर () को चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला जो उनके करियर का पहला टेस्ट मैच है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके थे और हार के बाद उनका सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग पक्का माना जा रहा था। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में तीन बदलाव किए गए हैं। अक्षर पटेल इस टेस्ट मैच से क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में डेब्यू () कर रहे हैं। वहीं, पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है जो करीब दो साल में उनका पहला टेस्ट मैच है। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने अक्षर को टेस्ट कैप सौंपी। अक्षर ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनडे में उन्हें 45 विकेट और टी20 इंटरनैशनल करियर में उन्होंने कुल 9 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड टीम में भी बदलाव किए गए हैं। डोम बेस की जगह मोईन अली, अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है। वहीं, विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली है। प्लेइंग-XI भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और ओली स्टोन।

No comments:

Post a Comment