Friday, February 12, 2021

IND vs ENG : चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की 2 साल बाद हुई टेस्ट टीम में वापसी, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट February 12, 2021 at 07:23PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं। चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जनवरी 2019 में खेला था अंतिम टेस्ट इस मैच के जरिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला था। पहले टेस्ट में खेले थे 3 स्पिनर्स सिडनी में 5 विकेट हॉल अपने नाम करने के बावजूद कुलदीप को अपना सातवां टेस्ट खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक (Chepauk) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने तीन स्पिनर्स उतारे थे लेकिन कुलदीप जगह बनाने में असफल रहे थे। भारत ने आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को मौका दिया था। कुलदीप को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं। कुलदीप के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त रहे हैं। 26 वर्षीय स्पिनर कुलदीप ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में कुल 24 विकेट लिए हैं जिसमें पारी में 57 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। कुलदीप ने 61 वनडे में 105 विकेट अपने नाम किए हैं।

No comments:

Post a Comment