Friday, February 12, 2021

पेसर श्रीसंत ने क्यों कहा God's Plan, जानिए पूरी डिटेल February 11, 2021 at 10:51PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन की नीलामी (IPL 2021 Auction) के लिए 292 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। 18 फरवरी को होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए तेज गेंदबाज (S ) ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन नीलामी के लिए अंतिम लिस्ट में वह जगह नहीं बना सके। श्रीसंत पिछले महीने आयोजित हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे थे। दाएं हाथ के इस पेसर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर खुद को समझाने की कोशिश की है। केरल के इस तेज गेंदबाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 38 वर्षीय केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कार में बैठे हुए बॉलीवुड फिल्म स्वदेश का मशहूर गाना 'यूं ही चला चल राही....' गा रहे हैं।' श्रीसंत ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, भगवान का प्लान (God's Plan) , क्रिकेट, परिवार, प्यार।' न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉट फिक्सिंग विवाद में श्रीसंत की कथित भूमिका के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के बाद केरल के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल नीलामी ( 2021 Auction) के लिए 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था। 27 टेस्ट और 53 वनडे खेल चुके हैं श्रीसंत भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। IPL के 14वें एडिशन के लिए प्लेयर ऑक्शन लिस्ट गुरुवार को घोषित की गई थी। सचिन के बेटे अर्जुन को भी किया गया शॉर्टलिस्ट इस बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे मीडियम पेसर अर्जुन (Arjun Tendulkar) को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशाने और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस बार भारत की ओर से 164 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे वहीं विदेश के 125 क्रिकेटर्स शामिल होंगे। 3 खिलाड़ी असोसिएट टीम की ओर से होंगे।

No comments:

Post a Comment