Friday, February 12, 2021

खेल का जुनून ऐसा कि हॉस्पिटल बेड छोड़ पाजामा पहन खेलने पहुंचा क्रिकेटर February 12, 2021 at 05:25PM

नई दिल्लीखेल को लेकर जुनून हर खिलाड़ी में होता है और वह खुद को साबित करना चाहता है। ऐसा कम ही होता है कि कोई खिलाड़ी काफी बीमार हो और टीम की हालत खराब देखकर अपनी स्थिति ही भूल जाए, फिर स्टेडियम में खेलने को पहुंच जाए। ब्रिसबेन में ऐसा 1933 में हुआ था, जब इंग्लैंड के एडी पेयंटर () अस्पताल से निकले और अपनी टीम की मैच में खराब हालत की जानकारी पाकर टैक्सी से सीधे स्टेडियम ही पहुंच गए। देखें, इंग्लैंड टीम की मदद करने के लिए एडी पेयंटर ने अस्पताल में अपने बेड से सीधे स्टेडियम जाने की सोची क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉडीलाइन सीरीज के चौथे टेस्ट में उनकी टीम संघर्ष कर रही थी। वह टॉन्सिलिटिस के कारण बिस्तर पर थे लेकिन रेडियो पर इंग्लैंड टीम की खराब हालत के बारे में जानने के बाद उनसे रुका नहीं गया और वह पाजामा पहनकर सीधे स्टेडियम में पहुंच गए। उन्होंने तब अपनी टीम की मदद की और 24 रन बनाकर दिन के खेल के बाद नाबाद लौटे। फिर अस्पताल में गए और अगले दिन अपनी पारी को 83 रन तक बढ़ाया। एडी ने करियर में 20 टेस्ट मैच खेले और 31 पारियों में कुल 1540 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 352 मैचों में 20075 रन बनाए, जिसमें 45 शतक और 95 अर्धशतक जमाए।

No comments:

Post a Comment