Wednesday, February 10, 2021

कुलदीप के अलावा इस स्पिनर को भी टेस्ट टीम में शामिल करना चाहते हैं चोपड़ा February 10, 2021 at 04:40PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै (India vs England Test) में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 227 रन से करारी हार मिली। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने माना कि गेंदबाजों का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा जिसकी वजह से इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। कोहली (Kohli) ने कहा कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अलावा अन्य गेंदबाजों ने प्रभावित नहीं किया। कोहली ने कहा था कि शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) गेंदबाजी में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के आसान मौके मिले। इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टीम सिलेक्शन को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह भी सवाल उठ रहा है कि टीम प्रबंधन ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका न देकर गलती की। यादव काफी समय से टीम के साथ सफर तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी इस चर्चा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दो स्पिनर्स के नाम लिए हैं जिन्हें भारत को सीरीज में आगे के मैचों के लिए शामिल करना चाहिए। चोपड़ा का कहना है कि भारत को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी टेस्ट टीम में शामिल करने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रतिभा को बेकार नहीं जाने देना चाहिए। चोपड़ा ने ट्वीट (Aakash Chopra Tweets) किया, 'थोड़ा सा हटकर विचार/सलाह ... भारत को युजवेंद्र चहल को टेस्ट टीम में जल्द से जल्द शामिल करना चाहिए।' चोपड़ा ने कहा कि अगर आप बायो-बबल ( Bio-Bubble) को दिमाग में रखें तो आप चहल को अब टीम में शामिल कर लीजिए तो वह अहमदबाद में होने वाले अगले टेस्ट में खेल सकेंगे। उन्होंने लिखा, 'इस बात को ध्यान रखते हुए कि बायो-बबल प्रोटोकॉल कुछ समय लेते हैं... उन्हें तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध करवाने का प्रयास करना चाहिए।' जब एक फैन ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बारे में पूछा, चोपड़ा ने कहा कि चहल को टीम में शामिल करने का कुलदीप से कोई वास्ता नहीं है। चोपड़ा ने तो यह तक कहा कि कुलदीप को दूसरे टेस्ट में 'जरूर' खेलना चाहिए। उन्होंने यह तक इशारा दिया कि सीरीज में दोनों खिलाड़ियों को एक साथ भी मौका दिया जा सकता है। चोपड़ा ने आगे ट्वीट किया, 'कुलदीप को पहले टेस्ट में ही खेलना चाहिए था। अब दूसरे टेस्ट में उन्हें जरूर खेलना चाहिए। चहल को टीम में रखने से असल में कुलदीप पर कोई असर नहीं पड़ता।' कुलदीप (Kuldeep) टीम में अकेले सदस्य रहे जिन्हें फिट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया (India Tour of Australia) में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट लगने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा लेकिन सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम प्रबंधन ने उनके स्थान पर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) को तरजीह दी। कुलदीप को भारत के लिए टेस्ट मैच खेले हुए दो साल से अधिक का वक्त गुजर चुका है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेला था। वहीं अगर चहल की बात करें तो उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप का विशेषज्ञ माना जाता है। इस लेग स्पिनर को अभी तक टेस्ट टीम के लिए नहीं चुना गया है। इसे भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment