Wednesday, February 10, 2021

IND vs ENG: जो रूट की कप्तानी को लेकर टि्वटर पर भिड़े माइकल वॉन और स्टुअर्ट ब्रॉड February 10, 2021 at 06:03PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के लिए जो रूट (Joe Root) का यह फैसला थोड़ा हैरान करने वाला था। टीम की बढ़त 400 के करीब थी लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने टीम की दूसरी पारी घोषित नहीं की थी। यह मैच का अहम चर्चा का विषय रहा। इंग्लैंड ने हालांकि मैच आसानी से 227 रन से जीत लिया लेकिन उस मैच को लेकर बातचीत अब भी जारी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan), महान ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) टि्वटर पर इंग्लैंड की रणनीति को लेकर एक बहस में उलझ गए। इसकी शुरुआत माइकल वॉन के एक ट्वीट से हुई। वॉन ऑफ स्पिनर डॉम बेस (Dom Bess) की गेंदबाजी पर डीप कवर पोजीशन पर फील्डर रखने से हैरान थे। यह चौथे दिन के खेल की बात है और इंग्लैंड के पास इस वक्त तक 400 रन की बढ़त थी। विकेट से स्पिनर्स को मदद भी मिल रही थी। ऐसे में वॉन रूट की इस रणनीति से सहमत नजर नहीं आए। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं स्पिनर्स से पूछना चाहूंगा कि आखिर क्यों आप कवर पॉइंट (Cover Point) को बाउंड्री पर क्यों रखेंगे जब आपके पास 400 के करीब की बढ़त है और पिच बहुत ज्यादा टर्न हो रही है... और एक ऑफ स्पिनर बोलिंग कर रहा है... और यह दिन का आखिरी ओवर है!!!!' ब्रॉड (Broad), जो यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे पर इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं, कप्तान रूट (Root) की फील्ड प्लेसमेंट के बचाव में आए। उन्होंने तर्क दिया कि गेंदबाज, जिसमें वह भी शामिल हैं, कई बार बाउंड्री पर फील्डर होने से अधिक आक्रामक होकर गेंदबाजी कर पाते हैं। ब्रॉड (Broad) ने जवाब दिया, 'दबाव में जो भी आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकने में सहज करे एक गेंदबाज होने के नाते आप ऐसा करते हैं। अगर एक डीप पॉइंट (Deep Point) आपको गेंद को ऑफ स्टंप पर पिच करके टर्न में मदद करता है, तो यह अच्छी फील्ड है न? मेरे लिए, कवर कई बार मुझे अधिक आक्रामक लाइन पर गेंदबाजी करने में मदद करता, स्टंप्स को हिट करने में मदद करता है।' महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) भी इस बहस का हिस्सा बने। वॉर्न इंग्लैंड के कप्तान की बात से सहमत नजर आए। उन्होंने बॉर्ड की बात पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जिस दौर में वह खेले तब गेंदबाज रन रोकने के बजाय हमेशा विकेट लेने का प्रयास करते थे। वॉर्न ने ट्वीट किया, 'रोचक विचार/माइंडसेट। आपकी जानकारी के लिए बात दूं कि गेंदबाज जिनके साथ/खिलाफ मैं खेला (अच्छे) कभी भी रन देने पर फिक्रमंद नहीं होते थे और हमेशा यही सोचते थे कि इतनी बड़ी लीड होते हुए आखिरी कुछ ओवरों में करीबी फील्डर लगाकर बल्लेबाज को कैसे आउट करना है।' इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन (James Anderson) की रिवर्स स्विंग ने कमाल किया और पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी टिक नहीं पाई। इंग्लैंड ने पांचवें दिन 227 रन से मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। सीरीज का दूसरा मैच शनिवार 13 फरवरी को चेन्नै में ही खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment