Wednesday, February 10, 2021

India vs England: चेन्नै में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टिकट कहां से लें February 10, 2021 at 07:38PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भी चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अच्छी बात यह है कि इस मैच से मैदान में दर्शकों की वापसी हो रही है। कोरोना काल में भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। पहले टेस्ट में हालांकि दर्शकों को आने की इजाजत नहीं थी लेकिन 13 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से दर्शकों को मैदान में आने दिया जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के टिकट कहां से खरीदे जा सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के टिकट सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए प्रशासन ने स्टेडियम के काउंटर्स पर टिकट न बेचने का फैसला किया है। फैंस www.paytm.com और www.insider.in पर टिकट खरीद सकते हैं। आप टिकट कब खरीद सकते हैं? दूसरा टेस्ट मैच 13 तारीख से शुरू हो रहा है। जहां तक टिकटों की उपलब्धता की बात है, इन्हें 8 फरवरी से सुबह 10 बजे से खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, टिकट वापस करने के लिए 11 फरवरी को विक्टोरिया हॉस्टल रोड पर स्थित स्टेडियम के बूथ नंबर तीन पर सुबह 10 बजे तक किया जा सकेगा। फैंस को मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी रखनी होगी। टिकटों की कीमत साल 2012 के बाद पहली बार आई, जे और के स्टैंड फैंस के लिए खोले गए हैं। मैदान की क्षमता के सिर्फ 50 फीसदी लोग ही आ सकेंगे। तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन ने पहले ही टिकटों की कीमत का ऐलान कर दिया है। रोजाना की टिकटों की कीमत‘C, D, E’ लोअर स्टैंड Rs. 100/-, ‘D, E’ अपर स्टैंड Rs. 150/-, ‘F, H, I, J, K’ लोअर Rs. 150/- ‘I, J, K’ अपर Rs. 200/- रखी गई है।

No comments:

Post a Comment