Wednesday, February 10, 2021

IPL ऑक्शन से ठीक पहले अर्जुन तेंडुलकर को झटका, इस टीम में नहीं हुए सिलेक्ट February 10, 2021 at 01:40AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नै में होना है। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के बेटे () इस लीग में बतौर खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने को तैयार हैं। उन्होंने IPL 2021 के लिए ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है। हालांकि, इससे ठीक पहले उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, के लिए मुंबई टीम की घोषणा हुई और इस टीम में अर्जुन तेंडुलकर शामिल नहीं हैं। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 20 फरवरी से होने वाले टूर्नमेंट में मुंबई की कमान संभालेंगे, जबकि पृथ्वी साव टीम के उपकप्तान होंगे। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए अर्जुन को मुंबई टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने हरियाणा के खिलाफ डेब्यू भी किया था। हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और एक विकेट ही ले सके थे। दूसरी ओर, भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रोफी का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक देश के छह शहरों सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नै में आयोजित किया जाएगा। मुंबई की 22 सदस्यीय टीम में यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और तुषार देशपांडे भी शामिल हैं। मुंबई दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुड्डुचेरी के साथ एलीट ग्रुप डी में है और इस ग्रुप के मुकाबले जयपुर में होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि 38 टीमें इस टूर्नमेंट में हिस्सा लेंगी, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है। टीमों को पांच एलीट ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर ग्रुप में छह टीमें होंगी, जबकि एक प्लेट ग्रुप है, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी। एलीट ग्रुप की टीमों को ए, बी, सी, डी और ई वर्ग में बांटा गया है। मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, अखिल हेरवादकर, सरफराज खान, चिन्मय सुतार, आदित्य तारे, हार्दिक तामोरे, शिवम दुबे, आकाश पारकर, आतीफ अट्टारवाला, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, साईराज पाटिल, सुजीत नायक, तनुश कोटियान, प्रशांत सोलंकी, धवन कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत और मोहित अवस्थी।

No comments:

Post a Comment