Tuesday, January 19, 2021

विराट के बजाय रहाणे बनें भारत के टेस्ट कप्तान, NBT पोल में मिले 70% से भी ज्यादा वोट January 19, 2021 at 07:09PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की मेजबानी में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया। ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को चौथे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी पर फिर से कब्जा जमा लिया। सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। फिर शेष 3 मैचों में टीम इंडिया का नेतृ्त्व ने किया। खास बात यह रही कि रहाणे की कप्तानी में भारत सीरीज में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा। जो एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता, उसमें टीम इंडिया की कमान विराट कोहली संभाल रहे थे। सीरीज में जीत के बाद नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ने एक सवाल अपने पाठकों से पूछा कि क्या अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप देनी चाहिए। NBT पोल में जो रिजल्ट आए, उसमें रहाणे को 70 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले हैं। पोल में जो सवाल पूछा गया, वह था कि क्या अब अजिंक्य रहाणे को भारत की टेस्ट टीम की कमान सौंप देनी चाहिए। इस पर अभी तक करीब 71 प्रतिशत वोट अजिंक्य रहाणे को मिले हैं। ट्विटर पर भी जो पोल पूछा गया था, उसमें भी विराट काफी पीछे रहे। वहीं, रहाणे को 76 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले। जिस शांत और संयमित अंदाज में रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी टीम का नेतृत्व किया, उसकी भी तारीफ की जा रही है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपने की बात कही। दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी रहाणे को कप्तान बनाने का समर्थन किया। रहाणे की कप्तानी में कभी हारा नहीं भारत विराट के टेस्ट करियर की बात करें तो 2014 से अब तक उन्होंने 56 मैच बतौर कप्तान खेले हैं और 33 में जीत दर्ज की है। टेस्ट में कप्तानी करते हुए विराट ने 20 शतक भी ठोके हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर में 69 मैच खेले हैं और 5 में कप्तानी संभाली हैं। उनकी कप्तानी में भारत कोई मैच नहीं हारा, 4 जीते जबकि एक ड्रॉ रहा। अब इंग्लैंड से सीरीजऑस्ट्रेलिया फतह करने के बाद अब भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से शुरू होगी। तब टीम का नेतृत्व एक बार फिर विराट कोहली करते नजर आएंगे। टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसके बाद 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

No comments:

Post a Comment