Tuesday, January 19, 2021

Australia vs India: पिता लखविंदर बोले, 'शुभमन को सेंचुरी लगानी चाहिए थी' January 19, 2021 at 07:51PM

प्रत्युष राज, चंडीगढ़सोमवार को ब्रिसबेन के गाबा इंटरनैशनल मैदान पर जैसे ही ऋषभ पंत ने विजयी रन बनाना मोहाली में शुभमन गिल की हाउसिंग सोसायटी में भी जश्न शुरू हो गया। इसके पीछे ही वजह भी थी। हालांकि उनके बेटे ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गिल ने भारत की चौथी पारी में 91 रन की अहम पारी खेली थी। हालांकि शुभमन के पिता लखविंदर सिंह, जो क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं, का मानना है कि उनके बेटे को सेंचुरी लगानी चाहिए थी। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'शतक उसके आत्मविश्वास में बहुत इजाफा करता। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था मुझे समझ नहीं आता कि आखिर अचानक क्यों उसने शरीर के दूर से शॉट खेला।' उन्होंने आगे कहा, 'टेस्ट सीरीज की जिन छह पारियों में उसने बल्लेबाजी की वह क्रीज पर काफी सहज नजर आया। लेकिन मेरे लिए चिंता की बात यह है कि वह जिस तरह आउट हुआ। वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद का पीछा कर रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि बाकी टीमें भी इस पर नजर रख रही होंगी। उम्मीद है कि वह इससे सीखेगा और इस गलती को नहीं दोहराएगा।' गिल का परिवार छह महीने से उनका इंतजार कर रहा है। वह अब अपने बेटे के घर लौटने के दिन गिन रहा है। लखविंदर ने कहा, 'पिछले छह महीने से हमने उसे सिर्फ टीवी स्क्रीन या वीडियो कॉल पर ही देखा है। वह छह महीने से बायो-बबल में रह रहा है। हमें बेसब्री से उसका इंतजार है' भारत को ब्रिसबेन में चौथी पारी में 328 रन का लक्ष्य मिला था। भारत के लिए यह चुनौतीपूर्ण था लेकिन यंग ब्रिगेड ने इसे हासिल कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने 2-1 से बॉर्डर-गावसकर सीरीज जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने ऐडिलेड में पहला टेस्ट जीता था जबकि भारत ने मेलबर्न में जीत हासिल कर वापसी की थी। सिडनी ेमें खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। गिल को 9 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर नेट बोलर: अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार स्टैंडबाई खिलाड़ी: केएस भारत, अभिमन्यू ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, प्रियांक पांचाल

No comments:

Post a Comment