Tuesday, January 19, 2021

पीटरसन का हिंदी में ट्वीट, जानिए क्यों बोले- ज्यादा जश्न ना मनाए टीम इंडिया January 19, 2021 at 06:21PM

नई दिल्लीब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी पर फिर से कब्जा जमा लिया। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई देने वालों की लंबी लिस्ट रही। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया को बधाई तो दी लेकिन साथ ही इंग्लैंड सीरीज के लिए चेताया। पीटरसन का हिंदी में ट्वीटभारतीय टीम को अब अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेलनी है। पीटरसन के इस ट्वीट की खास बात यह रही कि इसे उन्होंने हिंदी में किया। पढ़ें, 'ज्यादा जश्न मनाने से सावधान'पीटरसन ने लिखा, 'इंडिया, इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है.. लेकिन असली टीम इंग्लैंड तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर में। सतर्क रहें, दो सप्ताह में बहुत ज्यादा जश्न मनाने से सावधान रहें।' अब भारत में होनी है इंग्लैंड से सीरीज अब भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नै में होगा। दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से शुरू होगा। फिर अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट होगा और 4 मार्च को इसी मैदान पर सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसके बाद 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। शुरुआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलानइंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए मंगलवार शाम को ही टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। पेसर शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। वहीं, नियमित कप्तान और पेसर ईशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है। विराट पैटरनिटी लीव पर थे, जिनके घर में बिटिया ने जन्म लिया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल

No comments:

Post a Comment