Thursday, January 14, 2021

रोहित शर्मा की मीडियम पेस गेंदबाजी देख कार्तिक ने बुमराह और शमी को चेताया January 14, 2021 at 08:15PM

ब्रिसबेन Bowls Medium Pace After Leaves Field due to Injury: मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे (India tour of Australia) पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) की खिलाड़ियों के साथ चोट पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही। चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में पेसर (Navdeep Saini) का नाम भी जुड़ गया है। 4 मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सैनी भी गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। सैनी ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है। पारी के 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैनी चोटिल हो गए। सैनी की गेंद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बल्ले का किनारा लेकर सीधे कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास गली में गई लेकिन रहाणे इस कैच को नहीं लपक सके। इसके बाद सैनी अपने पैर को पकड़े दर्द से कराहते हुए ग्राउंड पर बैठ गए। बाद में फिजियो ने बीच मैदान में उनका उपचार किया लेकिन इसके बाद वह ग्राउंड से बाहर चले गए। सैनी के इस ओवर की अंतिम गेंद को हिटमैन ने पूरा किया। भारतीय टीम से दरकिनार किए गए विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने इसके बाद अपने ट्वीट से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। कार्तिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अमेरिकन सुपरहीरो का द फ्लैश' GIF अपलोड कर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को चेतावनी देते हुए लिखा, ' नया तेज गेंदबाज शामिल होने को तैयार है।' इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन के शतक के दम पर टी के बाद 4 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन के खाते में एक एक विकेट गए हैं।

No comments:

Post a Comment