Thursday, January 14, 2021

'ग्राउंडसमैन' से लेकर 100 टेस्ट की कहानी, आज मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर January 14, 2021 at 06:07PM

ब्रिसबेन 100 Tests for Australia: ऑफ स्पिनर (Nathan Lyon) ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। लायन ने ये उपलब्धि भारत के () खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को हासिल किया। इस मौके पर लायन को उनके टीम साथियों ने गार्ड ऑफ ऑनर () दिया। 99 टेस्ट में 396 विकेट चटकाए हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर लायन ने 99 टेस्ट मैचों में अब तक कुल 396 विकेट चटकाए हैं। लायन 100 या इससे अधिक टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के ओवरऑल 13वें क्रिकेटर हैं। लायन ने जिस तरह से ग्राउंड्समैन से करियर की शुरुआत कर प्रमुख गेंदबाज के रूप में भूमिका निभाई है वो काबिलेतारीफ है। श्रीलंका के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू 33 वर्षीय इस स्पिनर ने साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट डेब्यू किया था। लॉयन ने पहली ही गेंद पर दिग्गज कुमार संगकारा का विकेट हासिल कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने उस मैच में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। 18 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं लायन इसके बाद से इस गेंदबाज ने अब तक 18 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं जिसमें एक पारी में 50 रन देकर 8 विकेट भी शामिल है। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 31.98 रहा है। लॉयन ने 29 वनडे और दो टी20 इंटरनैशनल मैच भी खेले हैं। लायन को ऑस्ट्रेलिया दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का उत्तराधिकारी मानता है जिन्होंने 145 टेस्ट मैचों में कुल 708 विकेट लिए हैं। दिसंबर 2013 में लायन ने टेस्ट करियर का 100वां विकेट हासिल किया था वहीं 2015 में वह 142 विकेट लेकर इस टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर बने।

No comments:

Post a Comment