Thursday, January 14, 2021

ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं वॉशिंगटन सुंदर, जडेजा की जगह मौका! January 14, 2021 at 07:16AM

ब्रिसबेन ऑलराउंडर ब्रिसबेन के गाबा में होने वाले सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन में होना है। तीन मैचों के बाद फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस तरह जो भी टीम ब्रिसबेन टेस्ट मैच जीतेगी, उसके नाम बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी हो जाएगी। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और ऐसे में प्लेइंग-XI पर सभी की नजरें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चोटिल होने के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए की जगह सुंदर को मौका दिया जा सकता है। पढ़ें, सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ब्रिसबेन में भी खेल सकते हैं। उनके साथ सुंदर दूसरे स्पिनर हो सकते हैं जो मौका मिलने पर बल्लेबाजी करने के भी काबिल हैं। भारत के लिए अब तक एक वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके सुंदर घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं। सुंदर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 532 रन बनाने के साथ-साथ 12 मैचों में 30 विकेट भी लिए हैं। 21 साल के वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेले थे। सीमित ओवरों की सीरीज के बाद वह ऑस्ट्रेलिया में नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ ही रुक गए थे। जडेजा की गैरमौजूदगी में सुंदर टीम इंडिया के लाइन-अप को संतुलन दे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment