Thursday, January 14, 2021

'ऋषभ पंत को तो पता भी नहीं था, स्मिथ ने बैटिंग गार्ड हटा दिया' January 14, 2021 at 02:04AM

ब्रिसबेनभारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच () ने गुरुवार को बताया कि तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को पता नहीं था कि ने उनका बैटिंग गार्ड (क्रीज पर निशान) मिटा दिया है। राठौड़ ने कहा कि टीम को इस मामले के बारे में जब जानकारी मिली जब मीडिया में इसे उठाया गया। सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें स्मिथ जूते से बैटिंग गार्ड मिटाते नजर आ रहे थे। तब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। पढ़ें, राठौड़ ने कहा, ‘हमें मामले के बारे में पता भी नहीं था। मैच के बाद हमें मीडिया में जब खबरें आईं, तब पता चला। एक बल्लेबाज के तौर पर पंत को इसका पता नहीं चला। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि इससे फर्क नहीं पड़ता।’ बुमराह पर नजरेंराठौड़ ने साथ ही कहा कि पेसर जसप्रीत बुमराह की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव पर नजर रखी जा रही है लेकिन दौरा करने वाली टीम में चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए उन्होंने बड़े बदलाव का संकेत दिया। भारतीय टीम प्रबंधन आधे फिट बुमराह को भी खिलाकर जोखिम नहीं लेगा क्योंकि वह इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की निर्णायक पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज में खिलाना चाहता है। सुबह ही पता चलेगी प्लेइंग-XIराठौड़ ने सीरीज के अंतिम मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘चोट की अब भी निगरानी की जा रही है। हमारा मेडिकल स्टाफ खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा है। मैं अभी इस स्थिति में नहीं हूं कि इस समय टिप्पणी कर सकूं। हम उन्हें उतना समय देना चाहेंगे, जितना दे सकते हैं और कल सुबह (15 जनवरी) ही आपको पता चल पाएगा कि अंतिम एकादश (Brisbane Test Playing XI) में कौन खेलेगा।’ सुंदर और शार्दुल भी होड़ में!राठौड़ ने संकेत दिया कि वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर दोनों खेलने की दौड़ में है, उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम फिर से अपनी प्रक्रिया और अपने खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं।’ पंत या साहा, दोनों को मौका?यह पूछने पर कि क्या ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा दोनों को खेलने का मौका मिलेगा तो उन्होंने कहा, ‘अब भी खिलाड़ियों की चोट की काफी चिंताएं हैं। उन पर नजर रखे हुए हैं और रिहैब प्रक्रिया में वे कैसा करते हैं, इन सभी सवालों का जवाब कल सुबह ही मिल सकता है जब हमें पता चलेगा कि इस मैच में अंतिम एकादश में कौन खेलने जा रहा है।’ स्मिथ से कोई चिंता नहीं51 साल के भारत के इस पूर्व ओपनर ने कहा कि स्मिथ की फॉर्म से भारतीय टीम परेशान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह अच्छे खिलाड़ी हैं। हमारे गेंदबाज उनके खिलाफ और बाकी के बल्लेबाजों के खिलाफ प्लान पर काम कर रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने शतक जमाया था, लेकिन हम अपनी रणनीति पर टिके रहेंगे।’

No comments:

Post a Comment